ग्रामीणों के नाली निर्माण की मांग पर ग्राम प्रधान ने जाति सूचक शब्द का किया प्रयोग, ब्लॉक मुख्यालय पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल अन्तर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में ग्राम प्रधान की भाषा और व्यवहार को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण की मांग किए जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा कथित रूप से जाति सूचक शब्द कहे जाने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को परतावल ब्लॉक पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलजमाव और गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार प्रधान से नाली निर्माण की मांग की गई लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला जब एक बार फिर ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग उठाई तो प्रधान ने न केवल उनकी बातों को नजरअंदाज किया बल्कि जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया इससे आहत होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर ब्लॉक पहुंचे और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाज़ी किया।

खण्ड विकास से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जातीय आधार पर अपमान करने विकास कार्यों की अनदेखी करने और भेदभावपूर्ण व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है।

खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा से शिकायत करते ग्रामीण


इस मामले में खंड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा  “यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान से अपेक्षा की जाती है कि वे सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार करें।”

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो लखनऊ तक आंदोलन को ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *