जांच टीम के सामने ललकार कर मारने के लिए दौड़ने वाले दो आरोपियों में से एक का चालान एक अभी भी बाहर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के थाना घुघली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बलडीहा में बीते कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले मदन मुरारी चौबे को रोजगार सेवक व उनके सहयोगी सुरेंद्र यादव द्वारा एक वायरल वीडियो में ललकारते हुए दौड़ाया गया।

आपको बता दें कि यह मामला ग्राम सभा रामपुर बलडीहा टोला बेलवा का हैं जिसमें विकास के लिए हुए कार्यो व उनके गुणवत्ता की पुष्टि के लिए खंड विकास अधिकारी घुघली को गुणवत्ता की जांच के संबंध में शिकायत पत्र दिया गया । इसके बाद  घुघली विकासखंड अधिकारी  द्वारा एक त्रीसदस्यी टीम का गठन किया गया और मांगे गए सभी बिंदुओं की गुणवत्ता की जांच कर आख्या देने के लिए कहा गया। ग्राम सभा में जांच करने के लिए टीम लगभग 2:00 के करीब पहुंची और टीम सभी बिंदुओं की जानकारी लेने के पश्चात जब मौके पर जांच के लिए पहुंची टीम तो शिकायतकर्ता मदन मुरारी चौबे द्वारा उक्त कार्य स्थल पर प्रयोग में लिए गए ईट, बालू, मटेरियल के संबंध में मानक की जानकारी पूछा गया तो आरोप है कि वहाँ मौजूद रोजगार सेवक एवं सहयोगी सुरेंद्र यादव द्वारा जांच ना हो इसके लिए शिकायत करता को ललकारते हुए भीड़ को उग्र किया गया भीड़ की उग्रता को देखते हुए किसी तरह जान बचाकर भागे हम और डायल 112 पर फोन के माध्यम से सुचना दिया डायल 112 के पहुंचने से पहले सनलिप्त व्यक्ति मौके से भाग निकले।

मदन मुरारी चौबे ने अभद्र भाव व उग्रता को देखते हुए सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में शिकायत किया । दूसरे दिन पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन विवाद में संलिप्त आरोपी सुरेंद्र यादव को पुलिस द्वारा छोड़ते हुए दूसरे पक्ष के राहुल गुप्ता एवं शिकायतकर्ता मदन मुरारी चौबे को सुसगत धारा 151में चालान कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *