घर -घर अखबार पहुंचाने वाले कर्मयोगी हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अनुज राज


भिटौली/महराजगंज  : जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला मंत्री सुशील शुक्ल के नेतृत्व में भिटौली क्षेत्र के पत्रकारों ने सामाचार पत्र विक्रेता कर्मयोगियों को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाई व पुरस्कार देकर सम्मानित किया । पुरस्कार पाते ही इनके चेहरे खिल उठे।

दैनिक जागरण के पत्रकार सुशील शुक्ला ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता जाड़ा, गर्मी , बरसात किसी भी समय सुबह लोगों तक समाचार पत्र पहुंचाने का कार्य करते वहीं सबसे बड़े कर्मयोगी है।उनका सम्मान अवश्य होना चाहिए।

इस दौरान पत्रकार सुशील शुक्ल, चंदन मद्धेशिया , पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, इन्द्र शुक्ल, कृष्णानंद दुबे, ,  अंकित मणि,सुरेंद्र प्रजापति, आशीष गौतम, इकबाल अहमद,रामायण गुप्ता ,नूर मोहम्मद , आशुतोष मौर्य, पवन गोंड, हर्षोदय टाइम्स संवाददाता अनूज राज तथा समाचार पत्र विक्रेता सुरेंद्र , राहुल तिवारी , बेेेेचन गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *