ठूठीबारी /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : ठूठीबारी क्षेत्र के गडौरा में एक दुखद घटना घटी जब एक बारातियों से भरी कार उफनते नाले में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब बारातियों से भरी कार नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही वाहन के लाइट के चकाचौंध से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में जा गिरी। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम में ऐसे खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

