हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई नमाज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल / महराजगंज : आज दिन सोमवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त थी। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी।

आपको बता दें कि अति संवेदनशील ग्रामसभा बड़हरा बरईपार, महम्मदा, हरपुर तिवारी,तरुकुलवा भटगांवा बुद्धिरामपुर, कोटवा पिपरिया,परतावल सहित अन्य जगहों पर प्रशासनिक निगरानी में ईद की नमाज अदा की गई। सभी चयनित स्थलों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। सुबह से ही लोग नए वस्त्र धारण कर एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते दिखे।

इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी मनीष पटेल सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र में निगरानी करते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *