मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर के विकास की मांग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

परतावल/ महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के विकास को लेकर हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सड़क, जल आपूर्ति, स्वच्छता और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुधार की मांग की। उन्होंने बताया कि नगर में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है।


इसके अलावा उन्होंने भवसगरा काली स्थान नहर पुल से मेहाबार तक दो किलोमीटर लंबे लिंक मार्ग को पिच रोड निर्माण कराने की मांग की। साथ ही धनगड़ा नहर नारायणी पुल से छावनी टोला होते हुए मेहाबार लिंक मार्ग तक पिच रोड निर्माण, बरियरवां से धरमौली सिवान तक पिच रोड निर्माण,छावनी टोला पर लगभग 400 मीटर इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य की मांग की। इसके अलावा नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 महंत अवेद्यनाथ नगर के मुख्य चौराहे पर महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति स्थापित करने तथा परतावल को तहसील बनाने की मांग की।


इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख श्रवण सिंह, सतीश सिंह, संजय यादव ने मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *