हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड के रहने वाले एक युवक अपनी  गर्ल फ्रेंड जो उसी के वार्ड की युवती है  इन दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन युवती के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी। यह बात प्रेमी को नागवार लगी तो उसने खुद के साथ का युवती का फोटो उसके होने वाले पति को भेज दिया।  इसको  देखकर दूल्हा और उसके परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत युवती से जवाब मांगा, जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया। जब युवती को इस बात का पता चला, तो उसने अपने परिवार को पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


 
	 
						 
						