हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- 6/03/2025 दिन वृहस्पतिवार को परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद मंगलगीत गाते हुए 501 कन्याओं ने शिव मंदिर के तालाब में कलश विसर्जन किया। परतावल ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने कहा कि इस यज्ञ से मनुष्य जीवन का कल्याण हो, ऐसे यज्ञ हमेशा होते रहने चाहिए जिससे कि सनातन धर्म की तरफ लोग जुड़े रहे। उन्होंने कन्याओं का धर्म के प्रति हौसला बढ़ाया। कलश विसर्जन के उपरान्त कन्याओं व श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर इंद्रजीत तिवारी, राजनारायण, अतुल पटेल(गगन), रत्नेश सिंह, नीतेश सिंह, गोलू कुमार, देवेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, प्रदुम्न शर्मा, शिवा कन्नौजिया, मुन्ना पासवान, आकाश कन्नौजिया, विनोद, मुकेश, अनिमेश सिंह, पंकज सिंह, धनन्जय शर्मा, पवन शर्मा, राहुल यादव, आयुष गोंड़, शिवम, उपेह, आकाश, विवेक, जय किशन, लक्की, अंकित, सत्यम, निखिल, विवेक व तमाम लोग उपस्थित रहे।

