हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल की अध्यक्षता में निकाय बोर्ड की बैठक सिसवा नगरपालिका परिषद के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के साथ सभी सभासद मौजूद रहे। 70 करोड़ के लाये गए प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष 2025-26 की आय व्यय के लिय निकाय बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।
निकाय के वार्ड नं0 17 इन्दिरा नगर में राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय भवन के निर्माण, वार्ड नं0 12 सेनानी नगर में खलिहान को जमीन पूर्व से लम्बित कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने व वार्ड नं0 14 मुखर्जी नगर में एसटीपी के निर्माण के लिये निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराये जाने, वार्ड नं० 15 कबीरनगर में मेन रोड पर स्थित खलिहान की जमीन के रकवा को दूसरी सरकारी जमीन के रकवा में हस्तान्तरण कराने की स्वीकृति प्रदान कर उस भूमि पर सार्वजनिक शौचालय एवं पार्क का निर्माण, वार्ड नं0 21 विवेकानन्द नगर में सरकारी जमीन गुड़ गोदाम में स्थित जर्जर भवन को ध्वस्तीकरण, पुराने जर्जर पेड़ों को नियमानुसार प्रक्रियापूर्ण कर कटवाये जाने व कार्यालय परिसर में पड़े पुराने स्क्रेपों का नीलामी कराये जाने, निकाय के वित्तीय वर्ष 2024-25 (01-04-2024 से 28-02-2025 तक) के वास्तविक आय-व्यय के लेखों का अवलोकन कर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये तैयार की गयी बजट का परीक्षण कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया। वार्ड नं0 4. शाहूजी नगर में रेलवे लाईन का दोहरीकरण कार्य से पेयजल आपूर्ति का कार्य लम्बित होने के दृष्टिगत वार्ड में ट्यूबवेल पम्प हाउस का तत्काल निर्माण कराये जाने, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी में निकाय सीमान्तर्गत चलने वाले ई-रिक्शा शुल्क की वसूली माफ इत्यादि। सिसवा नगरपालिका बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा चालकों से स्टैंड शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय ई-रिक्शा चालकों की सुविधा और आर्थिक राहत के उद्देश्य से लिया गया है। इससे नगर में ई-रिक्शा सेवाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को परिवहन में सुविधा होगी।
राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत सभी वार्डों में सड़क, नाली, विद्युतीकरण के लिये हाईमाक्स 400 अदद 3000 आर०सी०सी० बेंच, सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट पोल सहित, समस्त वार्डों में स्थित शमसान घाट का निर्माण/मरम्मत, शौचालय निर्माण, कुंआ मरम्मत, खराब ईण्डिया मार्का हैण्डपम्पों का मरम्मत व रिबोर एवं क्षतिग्रस्त नालियों का मरम्मत, निकाय सीमान्तर्गत वाणिज्यिक मार्गो, सामान्य मार्ग/प्रमुख मार्ग/एल०एच० मार्ग पर ग्लो साईन बोर्ड के माध्यम से विज्ञापन हेतु दर निर्धारण, उपवन योजना के अन्तर्गत वार्ड नं 06 आजाद नगर एवं वार्ड नं 07 चौधरी चरण सिंह नगर में स्थित 12 एकड़ सरकारी भूमि पर बोटेनिकल गार्डेन का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।


