हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज :चौक थाना क्षेत्र के सोनाड़ी देवी नगर निवासी रवि चौधरी की बीती रात 12 बजे मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह परतावल से अपने मित्र की बारात में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से घर जा रहे पास तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर उसके दोस्त उसे सदर अस्पताल घोषित कर दिया। होनहार बेटे के असामयिक मृत्यु से पिता भगेलू चौधरी के पैर से जमीन खिसक गई। भगेलू ने पुत्र रवि को डी फार्मा कराया पार्वती देवी व पांच बहनों अर्चना, सुमन, सोनी अमृता, चांदनी व छोटे भाई रणजीत का रो रोकर बुरा हाल है। वह पांच बहनों से छोटा था।
