हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज:- 03 मार्च 2025, डिप्टी कलेक्टर महराजगंज नंद प्रकाश मौर्य द्वारा अपर परिवहन आयुक्त (प्रसाशन) उ0प्र0 के पत्र के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि दिनांक 12.06.2024 को वाहन संख्या-यूपी-56 ए0टी०-0950 से घटित दुर्घटना में मृतक के आश्रित/वारिसान एवं घायलों के नाम/पते संबंधी की मजिस्ट्रियल जाँच उनके द्वारा की जा रही है।
जांच के क्रम में उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि दुर्घटना के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को कोई मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य/कथन प्रस्तुत करना हो, तो दिनांक 17.03.2025 को प्रातः 10:00 बजे संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट, महराजगंज में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

