हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
छात्राओं ने हाथ से तैयार की राखी
भिटौली/महाराजगंज:सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर में बड़े ही उत्साह के साथ रक्षाबंधन पर्व के महत्व को समझते हुए छात्राओं ने रक्षा सूत्र तैयार किए। रंग बिरंगी और आकर्षक राखियों को तैयार करने के बाद स्कूल की छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी और भाईयों से अपनी रक्षा का वचन लिया।
मालूम हो कि स्कूली के नन्हें विद्यार्थियों के लिए त्यौहार और भी खास रहा जिन्हें स्कूल के प्रबंधकों की ओर से मिठाईयां भी खिलाई गईं।छात्राओं ने आकर्षक रंगोली भी बनाया।
प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने रक्षाबंधन त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रामनारायण चौधरी, वली मोहम्मद, अब्दुल वहांव संजय वर्मा, सुजीत शर्मा, अनिरुद् चौधरी, बृजमोहन, शंभू गुप्ता बद्री सर शिवम चौधरी, परवीन, पूनम, नीरज निधि आदि लोग मौजूद रहे|

