पनियरा /महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है। जहां पर एक 19 वर्षीय प्रेमी ने प्रेमिका की दूसरे के साथ शादी तय होने के गम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती दो वर्षों से आपस में प्रेम करते थे और शादी का वादा कर चुके थे। लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। बुधवार को युवती की शादी थी, जिसे प्रेमी छिपकर देखता रहा और रात को घर लौटने के बाद वह प्रेमिका की जुदाई सहन नहीं कर सका और सुबह अपने मकान की छत की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दिया। सुबह जब परिजनों इसकी जानकारी हुई तो शोर मचाया जिससे आस पास के काफी लोग इकट्ठा हो गये।
ग्रामीणों ने शव को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों तथा गांव वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया मालूम हो मृतक अविवाहित था । इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
