हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
- जनप्रतिनिधियों की अनेदखी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
- नहर पुल से होकर ही जीएम मार्ग पर आते जाते हैं राहगीर
भिटौली / महाराजगंज: घुघली विकास खंड के सोहरौना राजा गांव में जाने वाले मुख्य सड़क पर सोहरौना नहर के पुल की रेलिंग टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कई बार मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल नहर में लेकर गिर गए हैं।
मालूम हो कि यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। इसके कारण छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं भी पूर्व में हो चुकी हैं। इस पुल से गुजरकर ही लोग जीएम मार्ग पर पहुंच भिटौली तथा धर्मपुर बाजार के लिए आते जाते है। जिससे लोगों को हमेशा भय बना रहता है। जनप्रतनिधियों की इस मामले में लापरवाही समझ से परे है।
ग्राम प्रधान अब्दुल बारी, प्रमोद प्रजापति, अमजद, दिनेश रौनियार, संजय रौनियार, उमेश, सफीउद्दीन अली, कमालुद्दीन ने प्रशासन से पुल की टूटी रेलिंग बनवाने की मांग की गई है।
अवर अभियंता अनुग्रह राय ने कहा कि सर्वे कराकर शीघ्र ही पुल की टूटी रेलिंग का निर्माण कराया जाएगा। जिससे आने-जाने वाले लोगों को मुश्किल न हो।
