प्रधान प्रतिनिधि की गाड़ी रोककर 8-10 साथियों के साथ किया पिटाई , प्रधान प्रतिनिधि हुए बेहोश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चकिया के प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल सिंह पर बुधवार की शाम आठ से दस युवको ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गए।शोर गुल सुनकर जैसे ही लोग वहां पहुंचे युवक भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम 5:30 बजे अपने घर से श्यामदेउरवा चौराहे पर जरूरी सामान लेने के लिए जा रहा था अभी चकिया टोले तक ही पहुंचा था कि विशाल सिंह व विवेक सिंह हमारी गाड़ी को हाथ देकर रोक लिए । जब हम गाड़ी को रोके तो विशाल सिंह और विवेक सिंह ने अपने 8 से10 अज्ञात साथियों के साथ लोहे की रॉड,पंच से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिए जिससे मेरा सिर फट गया और खून निकलने लगा थोड़ी ही देर में गाड़ी से गिरा और बेहोश हो गया । शोर गुल सुनकर चकिया टोले से लोग दौड़ते हुए आए तो सभी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले । जैसे ही यह खबर अगल-बगल गांव के ग्राम प्रधानों के लगी दर्जनों की संख्या में थाने में पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे। प्रधान प्रतिनिधि राम दयाल सिंह ने बताया कि यह सभी लड़के 004 गैंग के सदस्य है जो आए दिन मारपीट करते रहते हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच की जा रही है।

