महराजगंज जिले के परतावल में दिन बुधवार शाम को भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से परतावल के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। बारात में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में राम भक्त कोट धाम पहुंचे हुए और वैदिक रीति रिवाज के साथ दूल्हा बने भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर नगर का भ्रमण किया इस दौरान भक्त गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते एवं जयकारा लगाते भक्ति मय होकर चल रहे थे।
बुद्धवार को शाम होते ही शिवमदिर से प्रभु श्री राम की भव्य बारात गाजे-बाजे व और आतिशबाजी की धूम के साथ निकाली गई। वहीं, नगर वासियों व श्रद्धालुओं ने बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम व हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे और श्रद्धालु भक्त बाराती रहे। धार्मिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष पंचमी तिथि पर श्रीराम विवाहोत्सव का आयोजन होता है।
इस अवसर पर देवता पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करने में लगे भक्त शिवमदिर से पोस्टआफिस होते हुए परतावल बाजार से होते हुए शिव मन्दिर कोट धाम के प्रांगण में संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने मार्ग के दोनों तरफ खड़े होकर श्री राम जी की बारात पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में नगर की विभिन्न वार्डो से श्रद्धालुओ ने धूम मचा दी । बारात में श्रीराम सहित लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, मुनि विश्वामित्र रथ पर सवार थे। गुरु वशिष्ठ और महाराजा दशरथ भी बारात में सिंहासन पर विराजमान थे। शिव मंदिर के सामने भगवान राम की आरती उतारी गई और भोग अर्पित किया गया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिशंकर वर्मा , डॉक्टर शशिविंद मिश्रा ,रजत कृष्ण त्रिपाठी, सुनील कुमार पाण्डेय, उत्कर्ष कृष्ण त्रिपाठी, उज्जवल कृष्ण त्रिपाठी ,प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी,अमन शाण्डिल्य, ऋषभ कृष्ण त्रिपाठी, सुधांशु मिश्रा , पुनीत कुमार पाण्डेय ,परमानंद पाण्डेय , मंजेश , सचिन रावत , विजय प्रजापति , विनय मिश्रा, पंकज दुबे , विक्की रावत , विजय जयसवाल, महेंद्र सैनी , तमाम लोग मौजूद रहे।


