महाराजगंज जनपद में निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है । मृतक के भाई परमात्मा निषाद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । प्रेमात्मा ने बताया कि 16 तारीख को उनके भाई ने आत्महत्या की थी । प्रशासन ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के लोग उनके घर तक नहीं आए । प्रेमात्मा ने कहा कि हम भी आत्महत्या कर लेंगे।
उन्होंने अंजलि निषाद के पद को मान्यता देते हुए कहां की उनके भाई इसी पद के लिए तैयारी कर रहे थे । वह खुद को भावी विधायक मानते थे । परमात्मा ने संजय निषाद पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि संजय लखनऊ और कानपुर में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं । उन्होंने चेतावनी दी 2027 में समाज उन्हें सत्ता से उतार देगा ।
पोस्टमार्टम के दौरान घटना का जिक्र करते हुए प्रेमात्मा ने बताया कि डीएम कार्यालय में उन्हें ऐसी जगह बैठाया गया जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था । उनके साथ राजा निषाद, मेवा लाल निषाद, सपा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी थे । परमात्मा के अनुसार प्रशासन ने उन पर दबाव बनाकर तहरीर लिखवाई थी ।
