सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परतावल से बाइक हुआ चोरी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय

परतावल/ महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र से अज्ञात चोरों ने कल दिनाक 27 जनवरी 2025 को दोपहर में बाइक चोरी कर लिया।


मालूम हो की बाइक स्वामी जनार्दन सिंह पुत्र राम अवध सिंह ग्राम सिघावट पोस्ट लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के निवासी हैं। जनार्दन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर कार्यरत हैं यह रोज की तरह कल भी अपने बाइक नंबर यू० पी० 57 एबी 4354 से हॉस्पिटल ड्यूटी करने आए और कुछ देर बाद जब उन्हें अपने बाइक से कहीं जाना था तो बाइक के पास गए तो पता चला कि जहां बाइक खड़ा किए थे वहां पर बाइक नहीं है। जनार्दन सिंह द्वारा इधर-उधर पता किया गया तो संतोषजनक पता नहीं चल पाया । तभी तत्काल फोन से परतावल चौकी को इन्फॉर्म किया गया।

सूचना मिलने पर परतावल चौकी की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर आकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता चला कि जनार्दन सिंह की बाइक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाया जा रहा है जिससे ये प्रतीत होता है की बाइक को चोरों द्वारा चुरा लिया गया।
परतावल चौकी की पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है खबर लिखे जाने तक बाइक व बाइक चोरों का कोई पता नहीं चला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *