महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 9 (नगरौली) के समीप नहर पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक 69 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दिया । ग्रामीण उसको परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया , जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम लगभग आठ बजे नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 9 ( नगरौली ) निवासी रामाज्ञा विश्वकर्मा (69 वर्ष) अपने नहर वाले घर से भोजन कर गांव वाले घर जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया जिससे वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू कर दी है।
