हर्षोदय टाइम्स / हरि प्रकाश पाण्डेय
आनंदनगर /महाराजगंज : सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । यह रैली विष्णु मंदिर होते हुए अंबेडकर चौराहा मिल गेट होते हुए रेलवे स्टेशन से जयपुरिया इंटर कॉलेज कॉलेज पर जाकर समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य साकिर हुसैन एवं एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़ द्वारा स्काउट गाइड एवं एनसीस कैडेटों को मतदाता शपथ पत्र दिलाया गया। इसके पश्चात निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है उसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले को प्रधानाचार्यसाकिर हुसैन एवं लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़ द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान प्रस्तुत किए हैं।



 
	 
						 
						