हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल /महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक के उत्तर टोला तालाब के पास एक पेड़ पर विशालकाय अजगर देखा गया।
गांव के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया , सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस व उपनिरीक्षक चंद्रेश यादव के साथ कास्टेबल प्रतीक कुमार ने वन विभाग की टीम को सूचित कर बुलवाया।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर सांप को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा लिया।

बता दें कि जगह-जगह अजगर सांप की उपस्थिति से ग्रामीण क्षेत्रों मे दहशत का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों के कटाव और प्राकृतिक आवास के नष्ट होने के कारण ये सांप रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। अजगर सांप विषैले नहीं होते, लेकिन उनकी ताकत के कारण वे खतरनाक हो सकते हैं।


 
	 
						 
						