हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज। विकासखंड परतावल के अंतर्गत सिसवा मुंशी चौराहा इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। लगातार हो रही बारिश ने यहां की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। कीचड़ और पानी से लबालब सड़कों पर पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों और विद्यालय जाने वाले छात्रों के लिए यह स्थिति बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। हल्की सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे लोगों को फिसलकर गिरने तक की नौबत आ जाती है।
सरफराज, प्रमोद, परदेशी विशार्या ,राम ललित गुप्त,राम कृपाल ,कलीमुल्लाह,बबलू पटेल,अमरनाथ सहित कई स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या सालों से बनी हुई है। बरसात होते ही सड़कों पर जलभराव से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल नालियों की सफाई कर जल निकासी की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। बारिश के मौसम में जलजमाव से राहत मिलना अब क्षेत्र की प्राथमिक जरूरत बन गई है।

