हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पुरैना/महराजगंज- डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली में समर कैंप के अंतर्गत छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न शैक्षिक और व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत व्यायाम शिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा योग एवं व्यायाम सत्र से हुई, जिसमें छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए नियमित योग के महत्व से अवगत कराया गया।
इसके उपरांत आयोजित साइबर जागरूकता सत्र में पुलिस विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहने के उपाय बताए। एसआई रुचि ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे और उनसे बचने के उपायों को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें। अंजान कॉल, संदिग्ध लिंक और फर्जी प्रोफाइल से दूरी बनाकर रखें।”
सत्र के दौरान छात्रों ने उत्सुकतापूर्वक सवाल पूछे, जिनका पुलिस टीम ने सरल भाषा में उत्तर दिया। उन्होंने पासवर्ड सुरक्षा, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सोशल मीडिया शिष्टाचार की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर एसआई राकेश कुमार यादव, महिला हेड कांस्टेबल के.के. यादव और हेड कॉन्स्टेबल आरजू ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मार्कण्डेय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइबर क्राइम आज के समय की गंभीर चुनौती है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।”
अंतिम सत्र में शिक्षक अरविंद आर्या ने ‘आइस ब्रेकर गेम’ के माध्यम से बच्चों में आपसी सहयोग, संवाद कौशल और सकारात्मक सोच को बढ़ाने वाली गतिविधियाँ कराईं। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल बच्चों में आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं।
इस प्रकार समर कैंप के माध्यम से बच्चों ने न केवल शारीरिक, मानसिक और डिजिटल रूप से जागरूक रहने के गुर सीखे, बल्कि व्यवहारिक जीवन में सतर्क रहने की समझ भी विकसित की।

