हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 11 जनवरी 2024, उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय और प्रशासकीय विलम्ब समिति के सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद गोरखपुर के एनेक्सी भवन में मध्यान्ह 12:00 बजे से आहूत की गई समीक्षा बैठक में सेवानिवृत्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के देयकों के भुगतान की स्थिति, महत्वपूर्ण सेवाओं के प्रदायगी की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
समिति द्वारा जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए जाने वाले पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी सहित अन्य देयकों के भुगतान की जानकारी ली गई। समिति की ओर से निर्देशित करते हुए सभापति पवन कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मिकों के देयकों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने इस दौरान मृतक कर्मिकों के आश्रितों को मिलने वाले लाभों की जानकारी ली और कहा मृतक आश्रित कई बार गंभीर मनोवैज्ञानिक पीड़ा से गुजरते हैं। इसीलिए ऐसे प्रकरणों में विभाग विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य कर, आश्रितों को सभी लाभ निर्धारित समयसीमा में दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में विलम्ब हुआ है अथवा विलंब हो रहा है, उनमें समुचित कारण सहित आख्या अपने वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह में समिति को प्रस्तुत करें। समिति द्वारा जिन छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की प्रतिपूर्ति नहीं हुई, उनमें तत्काल कार्यवाही करते हुए छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था, विधवा पेंशन सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की शिकायतों के निस्तारण को निर्धारित समयसीमा में करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सभापति द्वारा सम्बंधित सभी विभागो को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों/अधिकारियो का पेंशन, ग्रेच्युटी का भुगतान समय से करे, साथ ही सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी बैठकों में अपनी अद्यतन आख्या के साथ ही कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहें। सभापति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्पूर्ण विवरण सहित लखनऊ में समिति के समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सभापति ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को अवश्य मिले, यह सबका दायित्व है। सभी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं और उनसे अपेक्षा है कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि समिति के निर्देशों का अक्षरशः पालन सभी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब न होने पाए। जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्यगण उमेश द्विवेदी, कुंवर महराज सिंह, विक्रान्त सिंह उर्फ रिशु, महेन्द्र पाल सिंह सहित पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ निरंजन सुर्वे, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब सहित जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
