आज तीसरा नि:शुल्क न्यूरोलॉजी शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ।
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज । नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में आज फिर तीसरी बार बृहद रूप से निःशुल्क न्यूरोलॉजी शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसको लेकर आम जनमानस में भारी उत्साह देखा गया। लगभग 150 न्यूरो रोग से संबंधित मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं उन्होंने निःशुल्क परामर्श का भरपूर लाभ उठाया ।
गोरखपुर के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ• सुमित कुमार एवं विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि निरन्तर आगे भी निःशुल्क शिविर का नियमित अंतराल पर आयोजित होते रहेंगे। जिससे परतावल एवं आसपास के लोगों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ गुणवत्तायुक्त चिकित्सा का भी उचित लाभ मिलता रहे।
इस दौरान डॉक्टर अंशुमान त्रिपाठी, दीपांकर पाण्डेय, रवि प्रकाश द्विवेदी, दिग्विजय यादव, कन्हैया लाल यादव, आदि उपस्थित रहे।