अवकाश प्राप्त शिक्षक कोदई तिवारी का निधन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

कोदई तिवारी के निधन पर मुख्यमंत्री सहित भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने शोक प्रकट किया

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज : पचरुखिया तिवारी निवासी हिंदू नेता व अवकाश प्राप्त शिक्षक कोदई तिवारी के निधन पर उनके पुत्र दीपू तिवारी को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

मालूम हो कि कोदई तिवारी गोरक्षनाथ के अनन्य भक्त थे तथा मन्दिर से लम्बे समय से जुड़े थे।  पिता का बिछड़ना किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत पीडादायक होता है। लेकिन जन्म-मरण का चक्र हमें जीवन की नश्वरता एवं सच्चाई का बोध भी कराता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ने कहा कि महायोगी गुरू गोरक्षनाथ जी से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को चिर-शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *