विजेता टीम से ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 29 दिसंबर 2024, महराजगंज स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पर रविवार को प्रशासन और मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रशासन के तरफ से एसपी सोमेंद्र मीणा और मीडिया के तरफ से कप्तान आशीष शुक्ल के बीच हुए टास में प्रशासन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
इस मैत्रीपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एसपी सोमेंद्र मीणा ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर 31 बाल पर 49 रन की पारी खेली साथ ही एएसपी आतिश कुमार सिंह ने 8 बाल में 9 रन तथा सीओ अनुज सिंह ने 13 बाल पर 19 रन के योगदान से प्रशासन टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मीडिया टीम से राहुल और अनुज को दो दो विकेट मिले। जवाब में उतरी मीडिया टीम 7 विकेट खोकर 141 रनों पर ही सिमट गई। मीडिया टीम की ओर से राहुल 28 रन व आशीष शुक्ल 12 रन तथा संतोष 21 रन और अनुज 5 रनों का योगदान दिए। इस प्रकार प्रशासन टीम कड़े मुकाबले में 16 रनों से जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेस्ट खिलाड़ी रहें एसपी सोमेंद्र मीणा और एसडीएम रमेश कुमार को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मीडिया टीम को भी एसपी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस तथा मीडियाकर्मी सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
