हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 30 दिसम्बर 2024,सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाट माप अधिकारी को निर्देशित किया कि माह दिसंबर में प्राप्त रैंक से आगे बढ़ने एवं और अच्छा करने हेतु और बेहतर कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम को रात में निकलकर अलाव, रैन बसेरा, अस्पताल सहित अन्य आकस्मिक सेवाओं की जांच हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धारा 116 के वर्ष से पुराने वादों और धारा 34 के 03 वर्ष से पुराने मामलों को लक्ष्य निर्धारित करते शून्य करें।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को 31 दिसंबर को सायं तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सहायक पर्यटक अधिकारी को पर्यटन विभाग की निर्माण परियोजनाओं को तेज करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद का अबतक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और इसे कायम रखने हेतु सभी अधिकारी अतिरिक सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि डेटा फीडिंग को अपनी निगरानी में पूर्ण कराएं।
इस बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

