हर्षोदय टाइम्स /अख्तर खान
पनियरा/ महाराजगंज : जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उसका में स्थित हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज में आज दिनांक- 30 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग पासवान और उनके टीम की उपस्थिति में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्होंने तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताते हुए बच्चों को जागरूक किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका विश्वकर्मा कक्षा-11, द्वितीय स्थान – यासमीन खातून कक्षा -11, तृतीय स्थान -प्रतीक वर्मा कक्षा-12, चतुर्थ स्थान-अंशु वर्मा कक्षा-11 एवं पांचवां स्थान दिव्या पटेल कक्षा -11 ने प्राप्त किया। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मो. सलीम खान , प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव, शिक्षक अमीर खान, फिरोज अलम , भानु प्रताप, फूलबदन यादव, तशरीफ खान, विजय कुमार त्रिपाठी, सोनी सिद्दीकी, सरिता विश्वकर्मा ,जूही त्रिपाठी सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहें।





