महाराजगंज पुलिस के संयुक्त टीम की कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/आनंद पाण्डेय

छपिया/ महराजगंज पुलिस ने बीते दिनों परतावल के पनियरा रोड पर स्थित हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । महाराजगंज पुलिस की मुठभेड़ में एक चोर को गोली भी लगी है। इन आरोपियों के पास से दो किलों के करीब चांदी , दस ग्राम सोना , पांच हजार नगदी बरामद किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार महराजगंज पुलिस की अंतरराज्यीय चोर गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

मालूम हो कि पुलिस ने इस गिरोह से हाजी ज्वेलर्स परतावल में हुए चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है । इसके अलावा सभी आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में मुकदमा भी दर्ज है ।

महाराजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के फिराक में है और श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौपरिया नहर के पास गोल बंद हो रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर किया और पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देश पर श्यामदेउरवा, पनियरा, भिटौली, नौतनवा पुलिस के साथ जिले की स्वाट व एसओजी टीम ने बदमाशों का घेरना शुरू किया । इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक चोर को पैर में गोली लगी है और तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया ।

घायल चोर को पुलिस ने इजाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई जहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।

पुलिस मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार चोरों की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के एक ही गांव के है।

जानकरी के अनुसार पुलिसकी गोली से घायल की पहचान बबलू पुत्र रोशन ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाजहापुर के रूप में हुई इसके अलावा गिरफ्तार सभी एक ही गांव के है सभी अपराधियों के विरुद्ध यूपी के कई जिले के थाने के मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *