हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/ महराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहम्दा निवासी एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में आया था इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
भिटौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मोहम्दा निवासी अभियुक्त मनीष को पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
मिली सूचना के अनुसार युवक एवं युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और छुप-छुपकर मिलने की कहानी भी चल रही थी। सोमवार की रात 12 बजे प्रेमी- प्रेमिका से मिलने उसके गांव चला गया। रात में वह प्रेमिका के बिस्तर पर जाकर लेट ही रहा था कि स्वजन को इसकी भनक लग गई। उसके बाद बाहर से घर का दरवाजा बंदकर शोर मचान शुरू कर दिए। गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लड़की के पिता ने घर का दरवाजा खोला प्रेमी भागने का प्रयास कर ही रहा था कि लोगो ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
