कस्टम कमिश्नर लखनऊ ने आज निचलौल कस्टम कार्यालय का किया निरीक्षण, तमाम बिंदुओं पर ली जानकारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

निचलौल/ महराजगंज! जनपद के निचलौल कस्टम कार्यालय का आज कस्टम कमिश्नर लखनऊ रंजीत कुमार ने निरीक्षण किया।

साथ ही कस्टम से जुड़े विभिन्न समस्याओं की जानाकारी ली और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद वह संतुष्ट दिखे।

कस्टम अधीक्षक निचलौल केएन सिंह ने बताया कि कस्टम आयुक्त लखनऊ रंजित कुमार का दौरा जिले में चल रहा है। जिसके क्रम में आज दोपहर करीब 12 बजे वह निचलौल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीमा क्षेत्र की गतिविधियों, पकड़े गए सामान के रखरखाव, हानिकारक सामानों के निस्तारण, कार्रवाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां निरीक्षण के बाद वह संतुष्ट हुए और कस्टम कार्यालय से जुड़े समस्याओं के बारे में विस्तार से पूछा। जिस पर उन्हें पकड़े गए सामानों को रखने के लिए जगह के अभाव की जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने इस समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर आयुक्त मयंक शर्मा, डिप्टी कमिश्नर नौतनवां वैभव कुमार सिंह भी निरीक्षण में शामिल रहे। निचलौल कार्यालय के निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी ठूठीबारी कार्यालय निरीक्षण के लिए चले गए। इस दौरान अभय तिवारी, ज्ञान प्रकाश समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *