हर्षोदय टाइम्स / हरि प्रकाश पाण्डेय
आनंद नगर/ महाराजगंज । स्कॉलर्स अकैडमी दक्षिणी बाइपास का 15वां वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सकुशल पूर्वक संपन्न हुआ । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मम्मी डैडी का प्यार की अतिरिक्त कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट अपने हाथों से बनाए थे इसे सभी लोगों ने देखकर बच्चों के कलाकारी का सराहना किया । कृषि क्षेत्र में जनक कहे जाने वाले डॉ० स्वामीनाथन के कार्यों एवं सोच की बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे । बच्चों द्वारा तैयार किया गया सोलर प्रोजेक्ट भी बहुत शानदार रहा ।
इस कार्यक्रम को प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह नेवी विस्तार से इंग्लिश में संबोधित किया, स्कॉलर एकेडमी के चेयरमैन सपा नेता सैयद अरशद ने अपने विचारों से मुख्य अतिथि एवं समस्त अभिभावकों पत्रकार बंधुओ का उन्होंने हृदय से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा पूरा फोकस पठन-पाठन पर रहता है उससे मैं किसी प्रकार का समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि स्कॉलर एकेडमी आने वाले समय में जिले का एक नंबर विद्यालय होगा।


