डीएम ने गोसदन मधवलिया में मक्का की खेती करने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 12 दिसम्बर 2024,गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एजेंडा बिन्दु नवाचार के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन हुई।

बैठक में विभागवार/बिन्दुवार योजनाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रगति की जानकारी ली गई। पशुपालन विभाग से संबंधित बिन्दु की समीक्षा में हरा चरी की खेती के साथ ही गोसदन मधवलिया में 5 हेक्टेयर खेत मे मक्का की खेती करने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी वी डी ओ को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं करें।

इसी प्रकार कार्यक्रम विभाग, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण व शहरी), एन आर एल एम, मनरेगा, कृषि विभाग, पंचायती राज आदि संबंधित विभागों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में बीएसए को निर्देशित किया कि सभी बीईओ को निर्देश जारी करें कि स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कराये जिसमे आई टेस्टिंग, हीमोग्लोबिन के साथ ही हर तीसरे महीने में बच्चो को पेट के कीड़े की दवा अवश्य दी जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पी0डी0 रामदरश चौधरी और संबंधित विभाग के अधिकारी सहित वीडीओ/खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *