हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज: विकासखंड पनियरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा जनपद महराजगंज में 05 जून 2025 को ईको क्लब्स बार मिशन लाइफ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने अध्यक्षता की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने स्वागत भाषण किया और खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश पाण्डेय ने पेड़ों से होने वाले लाभ को समझाया और शम्स तबरेज ने समर कैम्प के दौरान छात्रों को होने वाले लाभों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में 17 पाम के पेड़ लगाए गए और ईको क्लब के सदस्यों ने इन पेड़ों की देखभाल करने के लिए संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कई शिक्षक, ग्राम प्रधान और अन्य लोग मौजूद रहे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।



