सरस्वती वंदना तथा  पुष्प अर्पित कर हुआ वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हार्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली /महाराजगंज: श्री शिव जपत सिंह जनता इंटर कॉलेज भिटौली बाजार का 68वां वार्षिक उत्सव समारोह शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के साथ प्रारंभ हुआ ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार महाप्रबंधक पिपराइच चीनी मिल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के साथ विद्यालय प्रबंधक शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया ।  जिसके बाद परंपरागत तरीके से अतिथियों का बैज व माल्यार्पण किया गया। 

वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती व गणेश वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की शुरुआत अरविंद कुमार ने पक्षी उड़कर तथा बच्चों द्वारा मसाल दौड़ लगाकर किया गया ,  छात्र-छात्राओं द्वारा लंबी कूद ऊंची कूद 400 मी महाविद्यालय दौड़ में अनु चौहान प्रथम, पूर्णिमा द्वितीय तथा प्रीति कुमारी तिथि स्थान पर रही सीनियर वर्ग 400 मीटर दौड़ में अमित साहनी प्रथम निहाल कुमार द्वितीय ओम बाबू पांडे तृतीय स्थान पर रहे 400 मिटर जूनियर वर्ग के में करण कुमार प्रथम विष्णु शर्मा द्वितीय चंद्रेश तृतीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ में करण कुमार प्रथम विष्णु शर्मा द्वितीय शहजाद अली तृतीय स्थान हासिल किया, 200 मी बालिका वर्ग में नैना गुप्ता प्रथम अनामिका गौतम द्वितीय और दिव्या साहनी तृतीय स्थान पर रही कबड्डी इत्यादि कई प्रतियोगिता किया गया। 

प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महा प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया शिक्षा ग्रहण करने में अभाव बाधा नहीं होता बस शिक्षा एवं लक्ष्य के प्रति लगन होना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *