विधायक द्वारा किए गए लोकार्पण का शिलापट्ट गायब होने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ नौतनवां थाने में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां नगर पालिका के घनश्याम नगर वार्ड सभासद प्रतिनिधि के राहुल दुबे की तहरीर पर गायब शिलापट्ट को लेकर दिए गए तहरीर पर नौतनवां पुलिस ने सरकारी संपत्ति की क्षति एवं उससे जुड़े मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे कि विगत दिनों नौतनवां नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 में सड़क निर्माण के लोकार्पण का शिलापट्ट लगाया गया था। जिसे कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उखाड़ कर गायब कस्बे से सटे डूंड़ी नदी में फेंक दिया गया था। जिसे काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने डूंड़ी नदी से बरामद कर लिया । जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सरकारी काम मे क्षति एवं नुकसान करने से जुड़े मामले में भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस 2023/234(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। यह शिलापट्ट वार्ड नंबर 7 में 15 वें वित्त आयोग योजना के तहत कैलाश नाथ सिंह के घर से विशुन देव यादव के घर तक हुए सड़क और नाली निर्माण कार्य के लोकार्पण के लिए लगाई गई थी। इस पर लिखा था, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से वार्ड नंबर 7, घनश्याम नगर में सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसका लोकार्पण नौतनवां विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष श्री बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार शिलापट्ट लगने के कुछ ही दिनों बाद कुछ अराजक तत्वों ने इसे उखाड़कर गायब कर दिया था। इसके कारण वार्डवासियों में आक्रोश था और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। मामले की शिकायत वार्ड सभासद प्रतिनिधि राहुल दुबे ने नौतनवां पुलिस से की थी। उनकी तहरीर पर आज पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *