परसा खुर्द के युवाओं द्वारा बनाई अल मदद चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों और अशहायों तक पहुंचाई जा रही है मदद
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । महंगाई के वक्त में जहां लोग अपने में परेशान हैं ऐसे वक्त में इन युवाओं ने आगे आकर समाज को एक संदेश दिया है , जो मदद की उम्मीद रखते हैं उनको मदद पहुंचाई जा रही है । आज हमारी मुलाकात ऐसी युवाओं से हुई जो गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए दिल खोलकर आगे आ रहे हैं।
मालूम हो कि अल मदद ग्रुप के अध्यक्ष आशिक मुस्तफा और अरमान खान जैसी युवाओं से मुलाकात हुई इन्होंने हर सहायक गरीब तबके के लोगों को बेहिचक मदद करने का वादा किया है ।
आज अरमान खान उनके साथी ने बिशनपुरा चौराहे के न्यू हिंदुस्तान इंटरप्राइजेज से एक वॉशिंग मशीन पिपरिया खदेरू की पुत्री की शादी में भेंट के तौर पर दिया गया है, उन्होंने कहा कि आगे भी किसी की कोई भी जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करने का अल मदद चैरिटेबल ग्रुप हमेशा तैयार रहेगा।

