हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मालूम हो कि आरोपी पर चोरी का आरोप लगा है।
वार्ड नंबर 15 की रीता तिवारी ने बताया कि नवीन मंडी गेट के पास उनकी मकान से 2 जून को 2500 रुपए चोरी हुए और उसके बाद 11 जून को भी उनकी जेब से 3000 रुपए भी गायब हो गए। उन्होंने आरोपी जितेंद्र मद्धेशिया को पैसे निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके अलावा वार्ड नंबर 15 के असगर अली ने भी शिकायत में बताया कि 2 जून को उनके टेम्पू की बैटरी चोरी हो गई और 9 जून को टेम्पू का चक्का भी गायब हो गया। उन्होंने भी चोरी का आरोप नवीन मंडी क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र मद्धेशिया पर लगाया तथा वार्ड 15 के ही रामदेव ने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने 3 जून को उनके घर में चोरी की। तीनों पीड़ितों ने परतावल चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

