हर्षोदय टाइम्स /छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को लेकर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में सभी लाभार्थियों को सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और मरीजों को ओपीडी में देखने के साथ ही उनकी बीमारियों की जांच करके उनको आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने पहुच कर मरीजो का हाल जाना । प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित बिक्रम सिंह ने आवश्यक जांच, परामर्श, दवा वितरण के लिए निर्देशित भी किया । उन्होंने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों से नियमित रूप से सेवा भाव से मरीजों को दवा,चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का विधायक ने आश्वासन दिया। सीएचसी पर विभिन्न काउंटरों का अवलोकन उपलब्ध सेवाओं व प्रगति के विषय में अधीक्षक ने अपने संबोधन में जानकारी दी।
कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि केंद्र एवम प्रदेश की भाजपा सरकारों ने गांव गरीब किसान की चिंता करते हुए बिना भेद भाव के जनकल्याण कारी योजनाओं को लागू किया ।यही नही योजनाएं जमीन पर पहुची की नही इसके लिए गाँव गाँव विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से निगरानी भी की गई। यह पहली सरकार है आज़ाद भारत मे जिसने योजनाएं लागू की तो जमीन तक पहुचाने तथा उसकी निगरानी करने का भी कार्य किया। आज 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ देने का कार्य हमारी सरकार कर रही है वही आभा कार्ड देकर 2 लाख का इलाज कराने की व्यवस्था की है।
इस अवसर पर प्रमुख ओम प्रकाश जायसवल, जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, मण्डल महामन्त्री मनोज जायसवल, हेमन्त गुप्ता, मान सिंह, निहाल सिंह, संजय जायसवल, राधेश्याम गुप्ता, प्रिंस जायसवल, गोकुल कुशवाहा के अलावा तमाम आशा ,स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक मौजूद रहे।