सिद्धार्थ नगर जिले के ककरहवा बार्डर से अवैध रूप से भारत से नेपाल में कर रहा था प्रवेश
हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सिद्धार्थ नगर/ ककरहवा /महराजगंज! यूपी के सिद्धार्थ नगर जिला अंतर्गत मोहाना थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित ककरहवा चेक पोस्ट के पास से आज पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक ईरानी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह भारत से नेपाल में अवैध रूप से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल गिरफ्तार ईरानी नागरिक से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
