- रजहीं चौराहे से पहले वनटांगिया के समीप सड़क के किनारे सोया था मृतक
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ़ रजही चौराहे से पहले वनटांगिया के समीप सड़क के किनारे सो रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा गुप्ता पुत्र स्व राम सुभग गुप्ता निवासी शिव मंदिर टोला, जंगल रामगढ़ उर्फ़ रजहीं में रहता था। पत्नी से अलग रह कर मक्के का भुट्टा बेचकर जीवन यापन करता था। सोमवार की रात में भुट्टा बेचकर घर आया और रात में वनटांगिया के समीप सो गया था। रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
कुछ लोगों का कहना है कि चौराहे पर गिट्टी व बालू डंप किया जा रहा है, हो सकता है कि उसी गाड़ी के चपेट में आ गया हो, फिलहाल एम्स पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
