उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज ( हर्षोदय टाइम्स ) ! छठ महापर्व के अवसर पर जनपद महाराजगंज में सभी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में छठ घाटों पर सुरक्षा पिकेट ड्यूटी को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा दिया गया है।
छठ घाटों पर भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड और पीआरवी टीमों के लोकेशन में भी बदलाव किया गया है, ताकि ये टीमें छठ घाटों पर मौजूद रहकर अलर्ट मोड में रहें और आवश्यक सुरक्षा प्रदान कर सकें।
सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से छठ घाटों पर निगरानी भी की जाएगी। इससे पुलिस प्रशासन भीड़ के बीच में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख सकेगा और किसी भी प्रकार की अनहोनी को समय रहते रोका जा सकेगा।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना ने कहा कि छठ पर्व पर सुरक्षा के लिए पूरी पुलिस टीम तैयार है, और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। श्री मीना के अनुसार, “छठ महापर्व” पर जनपदवासियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा करने का अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि पुलिस की पूरी टीम तत्परता के साथ तैनात है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर समय सजग और तैयार है।
