खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस छावनी में तब्दील हुई अयोध्या

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /उमेश चन्द्र त्रिपाठी

लखनऊ /अयोध्या/ महराजगंज! खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को 16-17 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने वीडियो मैसेज करके यह धमकी दी, जिसके बाद पूरे अयोध्या को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद एसपी ने पूरे अयोध्या का निरीक्षण कर सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया, जो मौजूदा समय में सभी गतिविधियों पर पैनी निगाहें बनाए हुए हैं।

धमकी के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुई अयोध्या

आपको बता दें कि अयोध्या में वैसे भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहते हैं। हर समय वहां पर सुरक्षाबलों की तैनाती बड़ी संख्या में रहती है। लेकिन, अब खालिस्तानी आतंकी ने इस मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है और सुरक्षा-व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा दुरूस्त कर दिया गया है। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भारी सुरक्षाबलों के बीच ही श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जाती है।

अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद पूरे अयोध्या के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया, ताकि हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।”

वीडियो की सत्यता की जांच करना जरूरी

उन्होंने कहा, “धमकी के संबंध में जो वीडियो सामने आया है, उसकी सत्यता की जांच की जा रही है, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि इस धमकी में कितनी सच्चाई है, क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार लोगों के बीच खौफ पैदा करने के मकसद से भी इस तरह की झूठी धमकियां दी दे जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में वीडियो की सत्यता की जांच करना जरूरी हो जाता है।”

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है, बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह की धमकी दे चुका है।

इसके पहले भी दे चुका है धमकी

इससे पहले भी पन्नू ने कई बार भारत के खिलाफ धमकियां दी हैं। जैसे एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी और साथ उसने यह भी कहा कि वह अयोध्या, जो हिंदुत्व विचारधारा का केंद्र है की नींव को हिला देगा। पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी और उन्हें हिंदू आतंकवाद का प्रतीक करार दिया।

पन्नू ने धमकी में कहा है, ‘हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।’ पन्नू की ये धमकी भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक राम मंदिर के लिए बड़े खतरे के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस खालिस्तानी आतंकी ने कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों को हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की धमकी भी दी है।

जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को घोषित किया था आतंकी

बताया जा रहा है कि साल 2007 में पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया था और पन्नू के पास दोनों देशों की नागरिकता है। वह कभी कनाडा और कभी अमेरिका में रहता है। विदेश में रहकर पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलगता रहता है। आपको बता दें कि जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *