केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री की उपस्थिति में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ राममिलन गुप्ता

परतावल/ महराजगंज :  जनपद  के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर में बडे़ धूम धाम से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया गया।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि निस्वार्थ भाव से देश के प्रति संपूर्ण जीवन समर्पित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी जीवन शैली पर जनता के बीच प्रकाश डाला और नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 2 बल्लभ नगर की सम्मानित जनता का कुशल क्षेम जाना।


पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर 1924 से 16 अगस्त 2018 तक भारतीय राजनीति के एक प्रख्यात नेता, कवि, और विचारक थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में से एक थे और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने (1996, 1998-1999, और 1999-2004) तक उनकी छवि एक उदार, दूरदर्शी और प्रखर वक्ता थे।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश कुमार मद्धेशिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनरायन, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी शुभलक्ष्मी सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, बलराम उपाध्याय, विजेंद्र कुमार गौतम, सभासद गिरिजा देवी, युवा समाजसेवी विजय कुमार सैनी , विनय सिंह, सभासद प्रतिनिधी मिथिलेश उर्फ मंटू, सभासद प्रतनिधि भगवान दत्त पाण्डेय, युवा नेता तेज प्रताप, मनोहर मद्धेशिया, धीरज पासवान, विजय प्रजापति, मुंजेश शुक्ला अशोक रावत,रामप्रताप सिंह,रामदावन सिंह, महेश गौतम,सनोहर प्रजापति, परिखन प्रजापति, डॉ कमालुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *