हर्षोदय टाइम्स / पुनीत पाण्डेय
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने दीपावली के अवसर पर कार्यालय स्टाफ सहित नगर पंचायत के पत्रकारों को कार्यालय पर बुलाकर उनका सम्मान किया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने छोटी दीपावली के दिन अपने कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें नगर पंचायत परतावल के कर्मचारियों के साथ – साथ पत्रकारों को गिफ्ट एवं मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकारों का सम्मान किया गया और पत्रकारों का सम्मान होना भी चाहिए यह समाज में आईना दिखाने का काम करते हैं और मीडिया दुनिया का चौथा स्तंभ होता है इसके नाते उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय, विनय कुमार पाण्डेय, श्याम उपाध्याय, कैलाश नाथ चौहान, सौरभ पाण्डेय, अरविंद यादव, शेषमणि पाण्डेय, रतन पाण्डेय, योगेंद्र पाण्डेय, अभय पासवान, सलाउद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, अनिशुरह्मान, देवेन्द्र शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
