पनियरा पुलिस की बड़ी कामयाबी,चार शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज ! सोमवार को महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए पनियरा थाना क्षेत्र से चार कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया । पनियरा पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, दो नाजायज चाकू और एक सफेद मारुति जेन कार (रजिस्ट्रेशन नं. यूपी – 53 क्यू-33 66 ) बरामद हुई है। इसके साथ ही 20 बोरी गेहूं, 450 पैकेट टाटा नमक और विभिन्न खाद्य तेल की बोतले भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश सहानी कमलेश उर्फ कल्ले, विष्णु निषाद, और अजय उर्फ खदेरू सहानी शामिल है। इन सभी अभियुक्तों का एक बड़ा आपराधिक इतिहास है । इसमें कमलेश के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें चोरी आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध शामिल है। विष्णु निषाद और अजय उर्फ खदेरू पर भी गैंगस्टर एक्ट, नारकोटिक एक्ट और अन्य गंभीर मामलो में केस दर्ज हैं।

पनियरा पुलिस ने इन अपराधियों को बभनौली जंगल से भटहट जाने वाले मार्ग पर धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस कारवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह , शैलेंद्र यादव, ओमजीत पटेल, पवन कुमार और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, पंकज सिंह एवं रणजीत सिंह शामिल थे।

महराजगंज पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने अपराधियों में खलबली मचा दी है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *