हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल /महाराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति द्वारा महिला से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है जिस पर महिला ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह घुघुली थाना क्षेत्र के नेबुइयाँ की निवासी है उसका परतावल में पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और वह 22 अक्टूबर को बैंक से 40000 रुपये निकालने हेतु एक अज्ञात व्यक्ति से पर्ची भरवाई और दूसरे खाते में वह पैसा जमा करने गयी तो लाइन लम्बा देख उसी ब्यक्ति को पैसा जमा करने के लिए दे दिया । पुनः दूसरे दिन 23 अक्टूबर को 50000 रुपये निकालकर दूसरे खाते में जमा करने के लिए दे दिया और तीसरे दिन 24 अक्टूबर को वह 50000 रुपये निकालकर खाते में जमा करने के लिए दिया तो वह व्यक्ति बोला मैं बाहर फोटो कॉपी कराने जा रहा हूं अभी तुरत वापस आकर पैसा जमा करूँगा लेकिन वापस नहीं आया। यह पूरा मामला बैक के अंदर का है। इसके बाद महिला अपने आप को ठगा महसूस करते हुए श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिशेख सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तत्पश्चात कार्यवाही की जाएगी।

