कोठीभार थाने पर तैनात दीवान हरिनाथ मिश्र का हुआ उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स

कोठीभार/महाराजगंज- 28 अक्टूबर 2024, सोमवार को जनपद महराजगंज के कोठीभार थाने पर तैनात दीवान हरिनाथ मिश्र का उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति हुआ है।

पदोन्नति की सूचना मिलते ही दीवान व उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में सोमवार को कोठीभार थाने पर क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह,एसडीम शैलेंद्र गौतम व थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा हरिनाथ मिश्र के कंधे पर डबल स्टार लगाकर पद को सुशोभित कराते हुए सम्मानित किया गया।

सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हरिनाथ मिश्र ने बहुत ही कर्मठता से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते है। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने मिष्ठान कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हरिनाथ मिश्र ग्रामसभा पुरैना, जिला गोपालगंज बिहार के रहने वाले है। जो लगभग 35 साल से अपनी सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस में दे रहे है।

इस दौरान चौकी प्रभारी बृजभान यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह व थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा हरिनाथ मिश्र जी को हर्षोल्लास के साथ बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *