उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : महराजगंज जिले में आज का दिन भीषण सड़क हादसों के नाम रहा। दोपहर में दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद घुघली कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर आज पटखौली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बाइक की भिड़ंत में दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। जो बाइक से यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल से लेकर बाहर तक इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर सभी गमगीन रहे। सभी घायल और मृतक छात्र बसंतपुर और हरखी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी छह छात्र दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर अपने घरों को लौट रहे थे। इसी बीच घुघली कप्तानगंज रोड पर पटखौली गांव के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चला रहे दोनों छात्रों की मौत हो गई वही बाइक पर सवार चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को घुघली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।पुलिस ने मृतक दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर – सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुजरपुरवा के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए के नीचे आने से गेरूई बुजुर्ग थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर निवासी सुधा पत्नी भगवान दास 30 वर्ष, नेपाल के मर्चवार क्षेत्र के हर्दी गांव निवासी रूक्मिना पत्नी अंगद 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। उक्त घटना में बाइक चालक भगवान दास, राधिका पुत्री भगवान दास ढाई वर्ष और सुजीत पुत्र भगवान दास डेढ़ माह घायल हो गए।सभी लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया गया है।